कानपुर : दर्शकों के लिए खोला गया जंगल सफारी, 100 रुपए रखा गया टिकट का दाम

कानपुर

-तीन वाच टावर से देख सकेंगे अनोखा दृश्य

ADARSH : कानपुर के चिड़ियाघर में जंगल सफारी आज से फिर दर्शकों के लिए खुल गया है। पिछले साल नौ फरवरी को इसका उद्घाटन किया गया था, लेकिन जुलाई में बारिश के दौरान जानवरों का खतरा बताकर दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि इस बार कुछ पाबंदियों के साथ खोला गया है।

जंगल सफारी का टिकट 100 रुपए रखा गया है। यहां पर शेर, मगरमच्छ, हिरन समेत कई देशी विदेशी पशु, पक्षी और जानवर देखने को मिलेंगे। कपल्स के लिए ये जगह पूरी तरह से सुरक्षित है। जो लोग कम पैसे में टूर करना चाहते हैं उनके लिए ये जगह परफेक्ट है। जहां तक नजर जाती है हरियाली ही हरियाली दिखाई पड़ती है।

नदी और झील यहां की सुन्दरता को बढ़ा रहे हैं। यहां पर तीन वाच टावर बनाए गए हैं। जहां से खड़े होकर यहां का नजारा लिया जा सकता है। चिड़ियाघर के निदेशक केके सिंह ने बताया कि यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा।