विधायक इरफान सोलंकी के प्रकरण में समाजवादी पार्टी की 11 सदस्य की जांच टीम पहुंची कानपुर

कानपुर

Kanpur, Beforeprint : शनिवार को विधायक इरफान सोलंकी के प्रकरण में समाजवादी पार्टी की 11 सदस्य की जांच टीम कानपुर पहुंची। विधायक के परिवार के सदस्यों से बंद कमरे में बात की।

जांच टीम के सदस्यों ने कहा कि सपा की सरकार के समय जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाती थी। इस समय में न सिर्फ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई, बल्कि विधायक के साथ अपराधियों जैसा सुलूक किया जाने लगा। मुख्य सचेतक विधानसभा डॉ. मनोज पांडेय के अलावा अन्य नौ विधायक व निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सपा की इस जांच टीम में शामिल हैं। सीधे विधायक हाजी इरफान सोलंकी के जाजमऊ स्थित आवास पर पहुंची और उनकी पत्नी नसीम, मां खुर्शीदा बेगम, बेटे मुस्तफा और दोनों बेटियों से बातचीत की।

इन सबके बीच मीडिया को दूर रखा गया। जांच टीम में शामिल सदस्यों ने कहा कि वे पुलिस कमिश्नर से भेंट कर पूरे प्रकरण को रखेंगे और निष्पक्ष जांच कराने की मांग करेंगे। पुलिस ने बिना किसी सबूतों के पूरी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े..