कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। मरीजो को रियायती दरों पर जांच उपलब्ध कराने के लिए अब सिख समाज भी आगे आने लगा है। कानपुर में श्री गुरुसिंह सभा द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा, लाटूश रोड में पैथोलॉजी का शुभारंभ किया गया। इस लैब में सभी परीक्षण रियायती दरों पर किये जायेंगे और साथ ही घरों से सैम्पल लाने की भी व्यवस्था की गई है।
श्री गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह लार्ड ने बताया कि यंहा पर लाल पैथोलॉजी एवं पालीवाल पैथोलॉजी का कलेक्शन सेंटर खोला गया है। यहां पर शरीर की सभी जांचें 30 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ की जाएंगी। इसके साथ ही गरीब तबके के लोगों की जांचें निशुल्क की जाएंगी।
यह भी पढ़ें…