Kanpur : यूक्रेनी युवती की 29 दिन बाद इलाज के दौरान मौत, सड़क हादसे में हुई थी घायल, सीएम योगी कर रहे थे मॉनिटरिंग

उत्तर प्रदेश कानपुर

ADARSH : लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सोहरामऊ में चार सितंबर की रात हादसे में गंभीर रूप से घायल ओजेरोवा को नाजुक हालत में पुलिस जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट इमरजेंसी लाई थी। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एनेस्थीसिया आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने ओजेरोवा की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उसके सिर पर गंभीर चोटें थी। डॉक्टर लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन क्लॉटिंग की वजह से रेस्पॉन्ड नहीं कर रहा था। यूक्रेन की 27 वर्षीय युवती ओजेरोवा अलेक्जेंडर की सोमवार को 29 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। ओजेरोवा के इलाज को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार नजर रखे थे। रविवार को कानपुर दौरे के दौरान उन्होंने डॉक्टरों से उसके संबंध में रिपोर्ट ली थी।

सीएम ने डॉक्टरों से कहा था, हर संभव प्रयास करें
रविवार को हैलट पहुंचे मुख्यमंत्री ने ओजेरोवा अलेक्जेंडर का भी हाल जाना था। उन्होंने ओजेरोवा के बेड पर जाकर प्रो. संजय काला और डॉ.मनीष सिंह 10 मिनट उसकी मेडिकल रिपोर्ट पर चर्चा की थी। डॉक्टरों ने सीएम को उसकी गंभीर स्थिति के बारे में पहले ही अवगत करा दिया था। सीएम ने यह भी पूछा कि उनकी ओर से यूक्रेनी दूतावास से सम्पर्क किया गया या नहीं तो डॉ. सिंह ने बताया कि किया गया था, अब उसकी मां भी आ गईं हैं। दो हफ्ते पहले युवती की ब्रेन की सर्जरी कर दी गई है लेकिन बार-बार ब्रेन में संक्रमण फैल रहा है तो मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग अपनी तरह से सारे प्रयास करिए, कोशिशों से गंभीर मरीज को बचाया भी जा सकता है।