उत्तर प्रदेश में 31 दिसम्बर से 15 दिनों का शीतकालीन अवकाश

लखनऊ

स्टेटडेस्क, लखनऊ। योगी सरकार ने 31 दिसम्बर से उत्तर प्रदेश में शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल में 15 दिनों तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

जारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2022 में स्कूलों कुल 113 दिन बंद रहेंगे, जबकि कुस 237 दिन पढ़ाई होगी। वहीं बोर्ड परीक्षा 15 दिन तक चलेगी। वहीं 21 मई से 30 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।

बेसिक शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2022 तक जारी कर दिया है। 31 दिसंबर 2021 से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद हो जाएंगे। स्कूलों में 15 दिन सर्दियों की छुट्टी रहेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों शीतकालीन सत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे, जबकि ग्रीष्मकालीन सत्र में स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक का होगा।