प्रयागराज : जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अच्छा कार्य करने वाले स्वीप के सदस्यों को किया सम्मानित

Local news उत्तर प्रदेश प्रयागराज

प्रयागराज/अभय दास। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा सामान्य 2022 के लिए स्वीप के लिए समर्पित विभिन्न क्षेत्रों के कुल 55 आईकनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

निर्वाचन के लिए दो माह से अधिक समय से सभी सम्मानित सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान के लिए कठोर परिश्रम कर विभिन्न माध्यमों से परिपूर्ण किया। इसकी प्रशंसा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय खत्री ने की। उन्होंने भविष्य में मतदाता प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए सुझाव भी मांगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित अपर जिलाधिकारी मदन कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट, सहायक नोडल प्रभारी अनुपम परिहार, एकता शुक्ला, श्रद्धा सिन्हा, ममता मिश्रा, आईकान, प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गौतम, राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिनय श्याम गुप्ता, राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त, कथक नृत्यांगना सोनाली चक्रवर्ती, आरजे गोविंद, 92.7 एफएम, 93.5 रेड एफएम, सम्मानित समाचार पत्रों के के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम स्वीप प्लान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अनुपम परिहार निर्वाचन की रही।

यह भी पढ़ें…