जिलाधिकारी के निर्देश में आयुष विभाग द्वारा अमृत योग शिविर का किया गया आयोजन

उन्नाव

उन्नाव/अशोक तिवारी। मंगलवार को आयुष विभाग की ओर से  जिला अधिकारी के दिशा निर्देशन में आज़ादी के अमृत महोत्सव के क्रम में मनाए जाने वाले अमृत योग सप्ताह   का शुभारंभ धन्वन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात  किया गया। तहसील सभागार में सात दिवसीय  योग का शुभारंभ चिकित्सक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ0अशोक दुबे ने भगवान धन्वन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

उन्होंने  कहा कि करो योग,रहो निरोग का संदेश जन जन तक पहुंचाने में सहयोग करें।उपस्थित जनसमूह अपने घर से लेकर पड़ोस में लोगों को योग का महत्व समझाएं।इस अवसर पर समाजसेवी हंसराज एडवोकेट ने मुख्यातिथि डॉ0 दुबे को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ कप्तान सिंह  ने बताया कि योग हमारे देश ने विश्व को दिया।

यह एक ऐसा ज्ञान है।जिसके माध्यम से शरीर और मन दोनों ही स्वस्थ और प्रसन्न रहते हैं।योग प्रशिक्षक हिमांशु एवं किरण ने उपस्थित जनसमुदाय को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करते हुए लेट कर,खड़े होकर और बैठकर किए जाने वाले विभिन्न योगासनों में प्रमुख रूप से  उष्ट्रासन वज्रासन अर्धचंद्राकार आसन शीर्षासन पद्मासन शवासन सिंहासन चक्रासन  ताड़ासन शशकासन का प्रशिक्षण दिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ नवीन सोनी प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल लउवा डॉ अमित सोनी प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल करदहा ने आभार प्रकट किया।इस अवसर पर उमाशंकर मिश्रा नायब तहसीलदार अमृतलाल वर्मा,राजस्व निरीक्षक अभिषेक सिंह संग्रह अमीन अनूप कुमार रमाशंकर दीक्षित सोनू चन्द्रिका प्रसाद राजनरायन आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।