यूपी विधानसभा चुनाव : रघुराज प्रताप सिंह समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़,अभय : कुंडा विधानसभा क्षेत्र में बीते रविवार को जगह- जगह जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी व सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होती रही। विधान सभा कुंडा के रैयापुर बूथ पर सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के एजेंट राकेश पासी को बनाया गया था।

उनका आरोप है कि दोपहर करीब 11 बजे बूथ पर एजेंट बने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के एजेंट टिंकू सिंह पुत्र भोला सिंह ने किसी को फोन कर बताया कि राकेश पासी को बूथ से हटाओ नहीं तो कैटरिंग और फर्जी वोट नहीं पड़ पाएंगे।

इसके थोड़ी देर बाद रघुराज प्रताप सिंह (राजा भइया) सुभाष सिंह गोपाल केसरवानी 10-15 लोग अज्ञात पहुंचे और मुझे गाड़ी में भरकर ले गए और मारा पीटा। जातिसूचक शब्दों से गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया।

वाहन में रघुराज भी बैठे थे। सपा एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने उनका मेडिकल कराया और रात 11:17 बजे पीड़ित की तहरीर पर रघुराज प्रताप, सुभाष सिंह, गोपाल केसरवानी के खिलाफ धारा 147, 367, 342, 323 504 504 एससी -एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। कुंडा कोतवाल प्रदीप कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।