वाराणसी एमएलसी चुनाव : मतदाता सूची में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का भी नाम है शामिल

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ लखनऊ : वाराणसी से एमएलसी चुनाव में कुल तीन उम्‍मीदवार मैदान में हैं। वही इस बार चुनावी मैदान में चर्चित एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह भी चुनावी मैदान में हैं।

साथ ही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी उमेश यादव और भाजपा प्रत्याशी डा. सुदामा पटेल भी किस्मत आजमा रहे हैं। इस तरह इस चुनाव में तीन प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों के बीच चुनावी मुकाबला होगा। बता दे विधानसभा चुनाव में जिले के आठों सीट पर कब्जा कर भाजपा का हौसला बुलन्द है।

आपको बता दे एमएलसी चुनाव में वाराणसी से पीएम नरेन्‍द्र मोदी सहित कुल 4949 एमएलसी चुनाव के लिए मतदाता शामिल हैं। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में 4949 मतदाता, इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सांसद होने के नाते शामिल किए गए हैं। वाराणसी जिले में 1875 मतदाता, चंदौली जिले में 1720 मतदाता और भदोही जिले में 1354 मतदाता इस बार एमएलसी चुनाव के लिए मतदान होगा।

यह भी पढ़े..