‘शिक्षक संघर्ष दिवस’ पर समान काम समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा व पुरानी पेंशन के लिए नियोजित शिक्षको ने लिया संकल्प : विपिन प्रसाद

बेतिया

Awadhesh Kumar Sharma : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर ‘शिक्षक संघर्ष दिवस’ का आयोजन बेतिया में किया गया। उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर 2005 के ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन की 17 वीं वर्षगांठ पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में सागर पोखरा शिव मंदिर परिसर में संकल्प सभा आयोजित कर संघर्ष दिवस मनाया गया। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों ने संघर्ष कर विभिन्न समस्याओं से निजात पाया है। समान काम- समान वेतन, पुरानी पेंशन, वरीयता, ऐच्छिक स्थानांतरण, प्रोन्नति, वेतन विसंगति दूर करने जैसी ज्वलंत समस्या अभी लंबित है। जिसके समाधान को शिक्षकों को एकजुट होकर ठोस आंदोलन करने की आवश्यकता है।

जिला अध्यक्ष संतोष यादव एवं जिला महासचिव मयंकेश्वर राम ने कहा कि 24 दिसंबर 2005 को बिहार के लाखों अनुबंध मानदेय पर काम करने वाले शिक्षकों ने सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति के विरुद्ध राजधानी पटना पहूंच कर दमदार आंदोलन किया। सरकार की दमनकारी नीतियों का कोपभाजन शिक्षकों को बनाया गया। आंदोलन को समाप्त करने के लिए पुलिसिया जुल्म किये गये, परंतु शिक्षक अपने अधिकार की आवाज को बुलंद करते रहे। बाध्य होकर सरकार ने सेवा की नियमितीकरण एवं वेतन सुधार करते हुए कई सुविधाएं दी। उसके बाद भी संघ का सतत् संघर्ष जारी रहा, जिससे सेवा में कई सुधार हुए हैं।

इसके लिए 24 दिसंबर 2005 के आंदोलन की वर्षगांठ पर शिक्षक संघ प्रत्येक वर्ष शिक्षक संघर्ष दिवस मनाता है। जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव एवं जिला संयोजक संजय पटेल ने कहा कि 24 दिसंबर 2022 को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में संकल्प सभा आयोजित कर संघर्ष दिवस मनाते हुए शिक्षक पुरानी पेंशन समान काम समान वेतन समेत सभी मांगों की पूर्ति को संघर्षरत रहने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव जिशान अली ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। बिना चढ़ावा के कोई काम नहीं होता है।

प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि जिला में जांच के नाम पर शिक्षकों का भयादोहन किया जा रहा है। कार्यक्रम में अमित कुमार राकेश रौशन ललन यादव, सत्येन्द्र गुप्ता, बृजेश यादव, जीतेंद्र यादव, संजय कुमार, वरुण द्विवेदी, जीशान अली, शैलेश राव, संकल्प कुमार, जगदीश प्रसाद, पुरषोतम कुमार, अजय कुमार, सुनील श्रीवास्तव व सैकड़ो संघीय पदाधिकारी शामिल रहे।