बीएओ ने खाद दुकानों का किया निरीक्षण, विक्रेताओं को मूल्य से अधिक पैसे लेने को लेकर चेताया

ट्रेंडिंग बिहार

सुगौली/मृत्युंजय पाण्डेय। प्रखंड़ में धान की खेती के लिए यूरिया की भारु किल्लत के बीच सुगौली के नवपदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरेंद्र नाथ मेहरा ने प्रखंड के छपरा बहास में उर्वरक की दुकान की जांच की।उन्होंने स्टॉक को देखा और दुकानदार को आवश्यक निर्देश दिया।

बीएओ ने दुकान पर आए किसानों से खाद की कीमत व किसी प्रकार की परेशानी के संबन्ध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बहुत से दुकानो पर खाद उपलब्ध करा दी गई है। किसान 266 के दर से खाद का क्रय कर सकते हैं।अब किसानों को खाद समस्या से अब जुझना नही पड़ेगा। अब बहुत ही आसानी से खाद ले सकेगे।

हमारी हर संभव हमेशा प्रयास यही रहेगा की किसान आसानी पूर्वक अपने कृषि संबंधित जरूरत चीजों को आसानी से लाभ ले सकेंगे। किसी भी दुकानदार के द्वारा निर्धारित मूल्य से यदि अधिक राशि ली गई तो उसपर करवाई होना तय है। मौके पर पूर्वमुखिया एजाजुल हक,सुरेश ठाकुर,बिनोद प्रसाद सहित कई मौजूद थे।