बिहार : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 23 एनडीए नेता कोर्ट में हुए उपस्थित

Local news बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। 2014 के रेलवे पुलिस के मामले में भाजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, वैशाली सांसद वीना देवी सहित कुल 23 एनडीए नेता सदेह एमपीएमएलए कोर्ट में उपस्थित हुए।

दरअसल मामला वर्ष 2014 का है जब इन नेताओं ने भारत बंद के दौरान मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था। यह मामला पहले सोनपुर में चल रहा था पर अब इस मामले की सुनवाई मुजफ्फरपुर के एमपीएमएलए कोर्ट में आज शुरू हुई है।

अधिवक्ता अशोक कुमार ने बताया की मामला 2014 का है, जब रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पहले यह केस सोनपुर रेलवे कोर्ट में चल रहा था लेकिन अब ट्रांसफर होकर मुजफ्फरपुर एमपीएमएलए कोर्ट में आया है। आज पहली सुनवाई है इसलिए सभी 23 लोग आज कोर्ट पहुंचे हैं। वहीं कोर्ट में पेशी के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धर्मांतरण पर पूरे देश में कानून बनना चाहिए।

यह भी पढ़ें…