बिहार : जदयू प्रत्याशी अनिल हेगड़े के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Politics पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के कई नेता बिहार विधानसभा पहुंचे। यहां वे जदयू प्रत्याशी अनिल हेगड़े के नामांकन में शामिल हुए। राज्यसभा के लिए जदयू प्रत्याशी अनिल हेगड़े ने आज नामांकन किया। बता दें कि किंग महेंद्र के निधन से खाली पड़ी राज्यसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए जदयू के अनिल हेगड़े का निर्विरोध चुना जाना तय है।

जदयू प्रत्याशी अनिल हेगड़े के नामांकन में एनडीए के कई नेता शामिल हुए हैं। आज नामांकन की अंतिम तिथि है। नामांकन पत्रों की जांच 20 मई को होगी। 23 मई को नाम वापसी की आखिरी तिथि है। यदि आखिरी दिन किसी ने पर्चा भरा तब 30 मई को मतदान होगा। उसी दिन शाम को परिणाम भी सामने आ जाएगा।

बता दें कि अनिल हेगड़े जेडीयू के वरिष्ठ नेता हैं वे जार्ज फर्नांडीज के सहयोगी रहे हैं। वे लंबी समय से जदयू के संगठन का काम देख रहे हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी तरह के विवाद या गुट से कभी उनका नाता नहीं रहा है। अनिल हेगड़े का राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद दो वर्ष का कार्यकाल होगा, जो अप्रैल 2024 तक चलेगा।

यह भी पढ़ें…