पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं-एएसपी

बक्सर

रेडक्रास सोसाईटी ने गरीबों के बीच बांटा बस्त्र व कंबल का वितरण

Buxar, Vikrant: समाज में गलत विचार वाले लोगों की तुलना में अच्छे विचार वाले लोगो की संख्या अधिक है।अच्छे विचार वाले लोगों की मौजूदगी के चलते सामाजिक समरसता कायम है।उक्त बातें डुमरंाव के एसडीपीओ सह एएसपी(आईपीएस) श्रीराज ने छठिया पोखरा स्थित रेडक्रास सोसाईटी के कार्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहीं। वहीं रेडक्रास सोसाईटी द्वारा गरीबो के बीच कंबल वितरण किए जाने पर एएसपी श्री राज नें प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि पीड़ित मानवता से बढ़कर कोई कार्य नहीं होता है। रेडक्रास सोसाईटी समाज के जरूरतमंदों व पीड़ित मानवता की सेवा को सदैव तत्पर रहा है।

इसकी वानगी कोरोना काल में दिखी है। रेडक्रास के सदस्य धन्यवाद के पात्र है।आगे,एएसपी श्रीराज नें कहा कि पुलिस प्रशासन पीड़ित मानवता की सेवा व सहयोग करने को सदैव सचेष्ट है।आगत मुख्य अतिथि का स्वागत रेडक्रास सोसाईटी के सचिव डा.बालेश्वर सिंह ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया। सचिव डा.सिंह ने बताया कि करीब दो सौ से अधिक गरीब महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया है।

संचालन राजीव रंजन सिंह ने किया। इस मौंके पर राजेश्वर सिंह, विमलेश पांडेय, मोहन गुप्ता, चिकित्सक डा.राजेश कुमार सिंह, उमेश गुप्ता, दीपक कुमार यादव, डा.मनीष कुमार शशि, शिक्षक मोहन चैधरी, पशुपतिनाथ सिंह, प्रभुनारायण पांडेय,त्रिलोकी मिश्रा, रेखा देवी, शारदा देवी एवं सुरेन्द्र राय आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े :-