मुजफ्फरपुर : अगले सप्ताह से शुरू होगा बूढीगंडक नदी के तटबंध का सुरक्षात्मक कार्य

Local news बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानंद ठाकुर। जिले के पूर्वी क्षेत्र में बूढीगंडक नदी के तटबंध का सुरक्षात्मक कार्य अगले सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बबन पाण्डेय ने दी।

उन्होंने बताया कि बूढी गंडक के दाएं तटबंध मे सलहा एवं दरधा तथा बाएं तटबंध मे रतबारा, पियर एवं आथर वंशमन में कुल पांच स्थलों पर चार करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से तटबंध के ढलान एवं स्पर  का सुदृढीकरण किया जाना  है। उन्होने बताया कि बूढीगंडक नदी के रतबारा और पियर मे  स्पर का सुदृढीकरण तथा आथर वंशमन, सलहा एवं दरधा मे तटबंध के ढाल का सुदृढीकरण किया जाएगा। 

उन्होने बताया कि तटबंधों के निरीक्षण के दौरान इन स्थलों पर तटबंध के सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की आवश्यकता महसूस की गई थी।ताया कि तटबंधों के निरीक्षण के दौरान इन स्थलों पर तटबंध के सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की आवश्यकता महसूस की गई थी।

यह भी पढ़ें…