चंपारण : सीडीपीओ की प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हो- डीएम

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते संबंधित पदाधिकारियों को हिदायत दी।

निरीक्षण क्रम में डीएम ने मंगल सेमिनरी उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय एवं एलएनडी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण, पारदर्शिता एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की मॉनिटरिंग किया जा रहा है। मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…