राज्य में पहली बार मिले 338 नए संक्रमित, पटना में 182 नए केस

पटना

पटना, बीपी प्रतिनिधि। बिहार में जुलाई महीने में पहली बार कोरोना के राज्य में एक दिन में 338 नए संक्रमित मिले। अकेले पटना जिले में 182 नए संक्रमित मिले हैं। एक साथ तीन सौ से अधिक केस मिलने के बाद राज्य में संक्रमित केस 1269 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घण्टे में 122402 टेस्ट किए गए।

प्राप्त नतीजों के अनुसार पटना में 182, भागलपुर में 30, बांका 16, मुजफ्फरपुर 12, दरभंगा 11, बेगूसराय 7, गया 7, खगड़िया 9, सुपौल 8, जहानाबाद 6, मधुबनी 5, पूर्णिया 6 नए संक्रमित मिले हैं।

विभाग के अनुसार राज्य में कोविड संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत जबकि पटना की संक्रमण दर 2.20 प्रतिशत पहुंच गई है। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में पूर्व से संक्रमित रहे 228 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 1269 हो गए हैं।