PATNA : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के अंतिम दर्शन के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना

पटना

DESK : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का गुरुवार की रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। शरद यादव लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। दिवंगत शरद यादव के पार्थिव शरीर को दिल्ली स्थित उनके निजी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। इसी क्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनके अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।

पटना एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि शरद यादव के निधन से काफी मर्माहत हैं और उनके अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली जा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में शरद यादव के निजी आवास पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, अंतिम दर्शन के लिए अभी वहीं जा रहे हैं। इस दौरान जब शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर के रामचरितमानस वाले बयान के बारे में पूछा गया तो वे कन्नी काट गए और सवालों से बचते हुए दिल्ली रवाना हो गए।

यह भी पढ़े :-