सीतामढ़ी : जिले में कोरोना से जंग की स्वास्थ्य विभाग की तैयारी जारी

Health बिहार सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पिरामल स्वास्थ्य द्वारा सीतामढ़ी स्वास्थ्य विभाग को 08 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर सहित, 24000 एन-95 मास्क, 500 फेस शील्ड दिया गया।

गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एन- 95 मास्क, सेफ्टी गलॉब्स, सैनिटाइजर, सर्जिकल मास्क दिया गया था। सीतामढ़ी जिले के सभी प्रखंड अंतर्गत सभी आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर, एएनएम को सेफ्टी किट पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा उपलब्ध कराया गया था, जो कि महामारी के दौरान एक अचूक हथियार की तरह स्वास्थ्य विभाग का सुरक्षा कवच बनने का काम किया था।

पूर्व की तरह इस बार भी विभिन्न प्रकार की सामग्री पिरामल स्वास्थ्य द्वारा स्वास्थ्य विभाग, सीतामढ़ी को प्रदान की गयी है एवं आगे भी सहयोग करने के लिए पिरामल स्वास्थ्य हमेशा तत्पर रहेगा। उपरोक्त सामग्री सदर अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक, हॉस्पिटल मैनेजर, जिला समन्वयक पिरामल स्वास्थ्य की उपस्थिति में दिया गया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुधा झा अस्पताल प्रबंधक शंभू शरण सिंह, कार्यक्रम प्रबंधक विकेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिव्यांक श्रीवास्तव एवं अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…