चिलचिलाती धूप में भी जारी है गरीब हॉस्पिटल का जांच शिविर, 300 मरीज़ का हुआ इलाज

सीवान

सिवान। सिवान जिले के बरहरिय प्रखंड में गरीब अस्पताल का निशुल्क शिविर का आयोजन इस चिलचिलाती धूप में भी जारी है।इससे आम जनता को काफी राहत महसूस हो रहा है।प्रखंड़ के नवलपुर पंचायत के नवलपुर दलित बस्ती में भीषण गर्मी के मद्दे नजर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन गरीब होस्पिटल के निदेशक डॉ अशराफ अली के नेतृत्व में किया गया। इस केम्प में तीन सौ से अधिक मरीजों की स्वस्थ्य की जांच कर मुफ्त में दवा का वितरण किया गया।

डॉ अशराफ अली ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए हमेशा स्वास्थ की जांच होनी चहिए लेकिन गरीब पैसे के अभाव में जांच नहीं कराते है और किसी बड़ी बीमारी का शिकार हो जाते हैं और पैसे के अभाव में जान गवा बैठते हैं। इसलिए गरीबों की सेवा के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह सिलसिला प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ हमेशा चलता रहेगा। मौके पर डॉ शाइस्ता नाज, डॉ रुस्तम अली, टुनटुन यादव, आमिर अली, धन्नु बाबू, मो खुर्शीद, पिंटू गिरि, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।