खुशखबरी : केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय के इंतजार के बाद पाएंगे डीए एरियर का भुगतान!

दिल्ली

नई दिल्ली, सेंट्रल डेस्क। केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से सरकार से अपने बकाया डीए के भुगतान की मांग कर रहे हैं। इस बीच सूत्रों से खबर आ रही है कि सरकार अगले महीने लाखों कर्मचारियों के बकाया डीए एरियर का भुगतान कर सकती है। गौरलतब है कि तमाम कर्मचारी संगठन जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए की मांग कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त डेढ़ लाख रुपये डालने के प्लान पर काम कर रही है।

हालांकि पहले कहा जा रहा था कि सरकार दो लाख रुपये तक बकाया डीए एरियर का भुगतान कर सकती है। साथ ही सुगबुगाहट है कि सरकार कर्मचारियों के डीए में भी बढ़ोतरी का ऐलान जुलाई में कर सकती है। यह और बात है कि केंद्र सरकार की तरफ से बकाया डीए एरियर के भुगतान और बढ़ोतरी पर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है।