मोतिहारी में चैत्र नवरात्र पूजा की धूम, मेयर ने माता दरबार में माथा टेका

मोतिहारी

राजन द्विवेदी : मोतिहारी में चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा पूजा को लेकर धूम मची है। सभी पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रों के बीच आज माता के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान में बलुआ चौक स्थित शक्ति धाम मंदिर पूजा पंडाल में रामकथा की अमृत वर्षा भी जारी है। बलुआ चौक शक्ति धाम में बनारसी आचार्य दयाशंकर पांडेय ने यजमान समाजसेवी रंजना जी, वरिष्ठ पत्रकार राजन द्विवेदी, पूजा समिति के सचिव शिव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार से विधिवत वैदिक मंत्रों के बीच पूजा अर्चना करा रहे हैं।

वहीं बनारस के आचार्य सुमन भारतद्वाज जी के सुमधुर वाणी से रामकथा का श्रवण भक्त जन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज ख्यातिप्राप्त समाजसेवी मोतिहारी की मेयर प्रिति कुमारी ने भी बलुआ चौक मां दुर्गा शक्ति धाम में माता के दरबार में माथा टेका और पूजा अर्चना की। जहां उनका स्वागत यजमान समाजसेवी रंजना जी ने माता के आशीर्वाद स्वरूप पुष्प हार पहना कर किया। साथ ही मेयर प्रिति कुमारी ने रामकथा का श्रवण करते हुए आचार्य सुमन भारतद्वाज से भी आशीर्वाद प्राप्त किया।

मौके पर बलुआ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष भोला गुप्ता, उपाध्यक्ष विनोद विकल, शिवम कुमार, शंकर, एवं, सूरज आदि मौजूद रहे। वहीं मोतिहारी कचहरी चौक स्थित आनंद धाम मंदिर में दुर्गा पूजा वैदिक मंत्रों के बीच जारी है। जहां समाजसेवी भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज पासवान, विक्की गिरी, भगत जी, धीरेंद्र सिंह, शंकरदयाल सहित कई समिति सदस्य पूजन कार्य में सराहनीय योगदान दे रहे हैं।