चंपारण : मोदी सरकार से पहले किसी ने वैश्य समाज की चिंता नहीं की : मंत्री

मोतिहारी
  • आज भयमुक्त होकर सभी व्यवसाय करते हुए विकास कर रहे हैं: जीवन कुमार

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। शहर के राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी सभागार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तत्वावधान में भाजपा मोतिहारी वाणिज्य एवं व्यापार प्रकोष्ठ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ राजेन्द्र गुप्ता एवं संचालन उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद ने किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग मंत्री केदार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा सांसद राज्यसभा डॉ० धर्मशीला गुप्ता, सदस्य बिहार विधान परिषद जीवन कुमार, प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ राजीव रंजन कुमार एवं प्रदेश संयोजक वाणिज्य प्रकोष्ठ डॉ० जगरनाथ गुप्ता उपस्थित रहे। इस दौरान इन सभी नेताओं को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रम एवं प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।

बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा के साथ पूर्व की सरकार की नाकामियों, अपराध और भ्रष्टाचार को गिनाया। कहा कि मोदी सरकार से घोषित संकल्प को 99 प्रतिशत पूरा किया। मोदी सरकार ने व्यापारियों को सुरक्षा और साधन दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने वैश्य और उसकी उप जातियों के लोगों को पद देकर सम्मानित किया है। आजादी के बाद मोदी सरकार से पहले वैश्य समाज को दरकिनार किया जाता रहा। हमें दिल्ली की तरफ देखना है। चार सौ पार का लक्ष्य हासिल करना है और नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा सह राज्य सभा सांसद डॉ० धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी गरीब परिवार से अतिपिछड़ा के बेटा हैं। वह गरीबों के दुख दर्द को जानते हैं। मोदी जी बिना मांगे देते हैं। भाजपा वैश्य और व्यापारी समाज को उचित सम्मान और प्रतिनिधित्व दे रही है।

अब आपका दायित्व बनता है कि पुनः नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए मोतिहारी के एनडीए प्रत्याशी राधा मोहन सिंह को चार लाख से अधिक मतों से विजयी बनावें। स्वर्णकार समाज के सदस्य बिहार विधान परिषद जीवन कुमार ने कहा कि आज एनडीए सरकार में व्यवसायी वर्ग भयमुक्त हो कर अपना व्यवसाय करते हुए विकास भी कर रहे हैं।

हम सिर्फ चंदा देने वाला समाज नहीं हैं। बल्कि हम देश की राजनीति और विकास की मुख्य धारा के अंग हैं। उन्होंने कहा कि आदमी का जीवन और व्यवसाय सुगम हो इसकी चिंता आजादी के बाद नहीं की गई। इसकी चिंता पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी तब हुई और इसको नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाया।

मौके पर पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह, मंत्री गन्ना उद्योग विभाग बिहार सरकार कृष्णनंदन पासवान, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, भजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जिला संयोजक वाणिज्य प्रकोष्ठ शिवपूजन गुप्ता, प्रदेश सह संयोजक वाणिज्य प्रकोष्ठ कृष्णा रजगढ़िया, जिलाध्यक्ष वाणिज्य प्रकोष्ठ जदयू संजय मोदी, जदयू नेता विशाल शाह के साथ बड़ी संख्या में व्यवसायीगण एवं एनडीए के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।