चंपारण : 1 लाख 25 हजार छात्र-छात्राओं का वर्ग 9 में करना है नामांकन : डीएमसौरभ जोरवाल

पश्चिमी चंपारण
  • नौवीं में नामांकन अभियान रथ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया…

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिले में आठवीं उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के नौंवी कक्षा में नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान 10 से 30 जुलाई तक चला रहा है।

इस अभियान को सफल बनाने को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया कि सभी माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान का आयोजन दिनांक 10 से दिनांक 30 जुलाई 2023 की अवधि में होना है।

इस अभियान के तहत जिले में लगभग 1 लाख 25 हजार छात्र-छात्राओं को वर्ग 9 वीं में नामांकन किया जाएगा।
वहीं जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर जागरूकता रथ के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से अनामांकित बच्चों का कक्षा 9 में नामांकन हेतु प्रेरित किया जाएगा।

इसके लिए विद्यालय स्तर पर विद्यालय शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के साथ पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज एवं जीविका समूह के सदस्य आपस में समन्वय स्थापित कर इस अभियान को हर हाल में सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे।

प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान 2023 का प्रचार प्रसार प्रभात फेरी, माइकिंग, साइकिल रैली एवं जन शिक्षा के कला जत्था एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए गांव/ टोले के प्रत्येक घर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

वहीं 31 जुलाई को प्रत्येक माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नए नामांकित विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ शिक्षक -अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एसएसए, साक्षरता, संभाग पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।