साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए केएल राहुल बने टीम इंडिया के कप्तान

News क्रिकेट स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान शुक्रवार को कर दिया गया। रोहित शर्मा चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। अतः चयन समिति ने एकदिवसीय श्रृंखला के लिए केएल राहुल को कप्तान घोषित किया है।

वहीं दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी उप कप्तान के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह विदेशी जमीन पर सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने यह उपलब्धि 22वां टेस्ट खेलते हुए हासिल की।

वहीं मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने बताया कि हमने शमी पर दबाव कम करने के ​लिए उन्हें आराम देने का फैसला लिया है। वहीं अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को अनफिट होने के चलते आराम दिया गया है।

भारत की वनडे टीम : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें…