बिहार: कोरोना की खतरनाक रफ्तार, 13 दिन में 55 से बढ़कर 2283 हुई मरीजों की तादाद

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में कोरोना खतरनाक ढंग से बढ़ रहा है। रोज मिलने वाले मरीजों की संख्‍या पिछले दिन से ज्‍यादा हो रही है। पटना में 13 दिन पहले जहां 7 मरीज मिले थे। वहीं पांच जनवरी को 1015 मरीज मिले। हर दिन के आंकड़े तीसरी लहर की तस्‍दीक कर रहे हैं और सूबे के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की चुनौतियों को बढ़ा रहे हैं। 

इन आंकड़ों के मुताबिक 24 दिसम्‍बर को बिहार में 7 मरीज मिले थे। 25 दिसम्‍बर को भी मरीजों की संख्‍या 4 रही। 26 दिसम्‍बर को 10, 27 को 11, 28 को 13, 29 को 26, 30 को 57, 31 को 105, 01 जनवरी को 136, 02 जनवरी को 142, 03 जनवरी को 160, 04 जनवरी को 565 और 05 जनवरी को 1015 मरीज मिले हैं। पटना में 13 दिन पहले कुल एक्टिव मरीजों संख्‍या जहां 55 थी वहीं अब यह 2283 हो गई है। 

मरीजों की तादाद के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। वहीं, एनएमसीएच में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। नए साल में यह पटना में पहली मौत है। 65 वर्षीय मृतक बख्तियारपुर का निवासी था।

उसका इलाज एनएमसीएच में चल रहा था। पटना में 30 ऐसे भी संक्रमित मिले, जिनकी जांच दोबारा हुई थी। पटना के 1015 के अलावा शनिवार को पटना में जांच कराए 202 अन्य जिले के निवासी भी पॉजिटिव आए हैं।