लाउडस्‍पीकर व बुलडोजर विवाद पर तेजस्‍वी ने समझाया धर्म का मर्म, कहा- असल मुद्दों से भटका रही मोदी सरकार

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने लाउडस्‍पीकर व बुलडोजर पर हो रहे विवाद के बहाने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर नाम लिए बिना निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा है कि इनके बहाने असली मुद्दाें से भटकाया जा रहा है। आखिर बेरोजगारी, महंगाई व तरक्‍की की बातें क्‍यों नहीं हो रही? तेजस्‍वी ने कहा कि जो लोग धर्म और कर्म के मर्म को नहीं समझते हैं, वे ही बेवजह मुद्दों को धार्मिक रंग देते हैं। भगवान तो कण-कण में व्याप्त हैं। ईश्वर लाउडस्‍पीकर के मोहताज नहीं हैं।

तेजस्‍वी ने कहा कि आज लाउडस्पीकर और बुलडोजर पर विमर्श हो रहा है, लेकिन महंगाई, बेरोजगारी, किसान और मजदूर की बात नहीं हो रही है। केंद्र व राज्‍य सरकारों पर हमलावर तेजस्‍वी ने कहा कि जनहित के असल मुद्दों को छोड़, लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। उन्‍हाेंने सवाल किया कि जिन्‍हें शिक्षा, चिकित्सा, नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा, उनकी बात क्‍यों नहीं हो रही है? युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है, लेकिन इसपर चर्चा नहीं हो रही है।