बाराणसीःभारतीय बारी संघ की नेशनल कार्यकारिणी की हुई बैठक

वाराणसी

अभाबासंघ की युवा प्रकोष्ठ केे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षाविद् सत्येन्द्र ‘बीनू’ व महासचिव अधिवक्ता कमलेश वर्मा चुने गए

अरूण विक्रांतः बाराणसी रेलवे स्टेशन के निकट एयरकंडिशनर होटल जनक के परिसर में अखिल भारतीय बारी संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्ती बैठक संपन्न हो गई। दो सत्र में आयोजित बैठक सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मौजूद थे। मौके पर मंत्री श्री राजभर ने अपनें संबोधन में कहा कि सही मायने में बारी समाज का अभी तक चातुर्दिक विकास नहीं हो सका है। मंत्री राजभर ने कहा कि बारी समाज के लोगों के बीच राजनीतिक चेतना का संचार पैदा करना होगा। जो समाज राजनैतिक तौर पर जागरूक रहता है। उस समाज का सर्वांगीण विकास होना तय है।

उन्होनें बारी जाति को समाज की मुख्य धारा में लाने व उनके चातुर्दिक विकास के सवाल को राज्य सरकार के प्रधान मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भरोसा जताया। सभा को अखिल भारतीय बारी संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता सह पत्रकार त्रिलोकी प्रसाद, उपाध्यक्ष अधिवक्ता रामधनी भारती, सचिव मनबोध रावत, रामशब्द रावत, मनोज कुमार बारी, अनिल बारी, कामता प्रसाद, अधिवक्ता विनय रावत, नरेश रावत, के.के.वर्मा, विजय कुमार बारी, राकेश बारी, एसपी वर्मा, शंकर बारी,जय शंकर प्रसाद, चंद्रमा प्रसाद, मन्नन रावत, ओंकार राम बारी, शंभू नाथ बारी, बृजेश प्रसाद बारी, विजय कुमार के आलावे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, नई दिल्ली, झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे अभाबासं के अन्य कई सदस्यों ने संबोधित किया। मौके पर नई कार्यकारिणी पर अतिंम रूप मुहर लगाई गई।

इसके पहले अखिल भारतीय बारी संघ की नव गठित युवा प्रकोष्ठ की संपन्न चुनाव में चर्चित सत्येन्द्र कुमार उर्फ बीनू को राष्ट्रीय अध्यक्ष, जबलपुर के अधिवक्ता कमलेश वर्मा को महासचिव चुने गए। बाद में अखिल भारतीय बारी संघ का संगठनात्मक चुनाव तीन साल पर करने, बारी समुदाय को राष्ट्रीय स्तर पर एक समान आरक्षण प्रदान करने, बारी जाति की चार्तदिक विकास की कड़ी में अतिपिछड़ा वर्ग में शामिील करने, सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों को आर्थिक अनुदान व सहायता प्रदान करने की दिशा में स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था करने आदि पारित प्रस्ताव पर मोहर लागाई गई। पारित प्रस्ताव को सरकार तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

संघ की जिला इकाई बाराणसी के सौजन्य से नेशनल कार्यकारिणी की बैठक सह समारोह के आयोजन में जिलाध्यक्ष जर्नादन प्रसाद बारी, मनोज रावत, अनिल कुमार बारी, विनय कुमार रावत, मन्नन रावत एवं सत्येन्द्र उर्फ पिंटू के योगदान को सराहनीय बताया गया। वहीं बाराणसी जिला इकाई द्वारा समारोह के दरम्यान देश के विभिन्न प्रांतों से पहंुचे अभाबासं के सदस्यों को प्रतिक चिन्ह व अंगबस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।