खुशखबरी : आज से घर बैठे एप से बुक करा सकेंगे मेट्रो की टिकट

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर, बीपी डेस्क। मेट्रो ट्रेन से यात्रा करने वालो के लिए खुशखबरी हैं, अब इन लोगो को लाइन में लगने की जरूरत नहीं। आप आज से अपने मोबाइल पर ‘कानपुर मेट्रो’ नाम का एप डाउनलोड कर सकेंगे। इसकी मदद से घर बैठे अधिकतम पांच टिकट बुक करा सकेंगे।

यूपीएमआरसी ने लखनऊ की तरह यहां भी मेट्रो का गो-स्मार्ट कार्ड तैयार किया है। इसका ट्रायल अंतिम चरण में है। मेट्रो रेल के डीजीएम (पीआर) पंचानन मिश्रा ने बताया कि यह एप 31 जुलाई को लांच किया जाएगा।

गो-स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। टिकट बुक कराते ही मोबाइल में क्यूआर कोड आ जाएगा। मेट्रो स्टेशन के गेट के स्कैनर के आगे यह क्यूआर कोड दिखाते ही गेट दरवाजा खुल जाएगा।

वापसी में भी इसी तरह काम करेगा। यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर इस एप को लांच करेंगे।