Kanpur : शताब्दी नगर से एनएच-2 तक बनेगी छह लेन की सड़क

कानपुर

ADARSH : कानपुर में शताब्दी नगर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा। केडीए ने वहां छह लेन की सड़क निर्माण का खाका तैयार किया गया है। इसके लिए दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक में अंडरपास (खलवा पुल) भी बनेगा। बाईपास के पास भव्य द्वार भी बनाया जाएगा।

पनकी स्थित शताब्दी नगर में केडीए ने दो हजार से ज्यादा फ्लैट बनाए हैं। फिलहाल वहां पनकी मंदिर चौराहे की तरफ से आना-जाना है। पनकी पावर हाउस के दोनों तरफ पुलों (रेलवे ओवर ब्रिजों) के निर्माण के कारण आए दिन जाम लग रहा है।

इसके मद्देनजर केडीए ने इस योजना को सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-2) से जोड़ने की योजना बनाई है। प्लॉट भी विकसित किए जाएंगे। इसमें करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। दिल्ली-हावड़ा रेल लाइनों के नीचे से आवागमन के लिए खलवा पुल भी बनाने की योजना है। इस पुल में ट्रैक के नीचे के हिस्से में निर्माण रेलवे कराएगा, जबकि इसके दोनों तरफ रैंप और सड़क केडीए बनवाएगा। केडीए के एक अभियंता ने बताया कि पुल के लिए रेलवे से इस्टीमेट मांगा गया है। नए साल में निर्माण शुरू कराया जाएगा।