कानपुर में फिर शुरू हुई बारिश, बांदा, उन्नाव, फर्रुखाबाद, देहात और महोबा में गिरे ओले

कानपुर

स्टेट डेस्क /कानपुर : बुधवार से शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार देर रात से लेकर रविवार पूरे दिन रुक-रुक कर जारी है। कानपुर में दोपहर बाद करीब 3:15 बजे से फिर तेज बारिश शुरू हो गई है। उधर, महोबा, बांदा, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात और उन्नाव में शनिवार रात के साथ ही रविवार सुबह ओलावृष्टि हुई है।

लगातार बारिश से सरसों, आलू, चना, मटर की फसलें लगभग तबाह हो गई है। खेतों में पानी भरने से फसलें सड़ने की आशंका बढ़ गई है। ओलावृष्टि ने 70 प्रतिशत फसलों को बर्बाद कर दिया है। रविवार शाम कानपुर समेत आसपास जिलों व बुंदेलखंड के जिलों में फिर बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। कानपुर में आसमान पर छाए बादलों व बारिश से दिन में ही अंधेरे की स्थिति बन गई है।

यह भी पढ़े …