यूपी : अपर मुख्य सचिव ने बुंदलेखंड एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण, पीएम करेंगे उद्धघाटन

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग लखनऊ

स्टेट डेस्क/ लखनऊ। शनिवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया और 4 जुलाई तक काम पूरा करने का आदेश दिए। उन्होंने बताया कि बुदेंलखंड एक्सप्रेस-वे का काम अतिंम चरण में है। इस दौरान अवनीश अवस्थी के साथ एडीजी भानु भाष्कर, जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी जय प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

पांच दिन के अंदर अपर मुख्य सचिव दो बार निरीक्षण करने पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ एक्सप्रेस-वे का उद्धघाटन करेंगे। एक्सप्रेस-वे इटावा से चित्रकूट तक बनाया जा रहा है। इसकी कुल लम्बाई 296 किलोमीटर बताई जा रही है। 2020 में पीएम ने इसका शिलान्यास किया था और अब 2022 में इसका उद्धघाटन किया जाना है।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि पीएम के आदेश पर हम लोग निरीक्षण कर रहे है। पिछले सप्ताह भी यहां निरीक्षण किया गया था। जिसके बाद से डीएम, एसएसपी लगातार तब से नजर बनाए हुए है। हमें खुशी है कि प्रोजेक्ट फाइनल स्टेज पर आ गया है लगभग 97 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है।

चार जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है और जुलाई के दूसरे सप्ताह में पीएम उद्धघाटन किया जाना है। बुंदेलखंड का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। यह प्रोजेक्ट रिकॉर्ड समय मे पूरा हो रहा यह बड़ी उपलब्धि है।पीएम द्वारा शिलान्यास किया गया था और उनके ही द्वारा ही उद्धघाटन किया जाना है। जिससे इसका फायदा पर्यटन, औधोगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।