UP चुनाव : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 41 में से 16 महिला उम्मीदवार

Politics उत्तर प्रदेश लखनऊ

स्टेट डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की इस लिस्ट में 41 उम्मीदवारों में 16 महिला उम्मीदवार हैं।

बता दें कि पहली 125 उम्मीदवारों की सूची में 50 महिला उम्मीदवारों का नाम था। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ नाम से मुहिम चला रही है। इसके तहत पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने वादा किया था कि यूपी में वह 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी।

कांग्रेस ने जिन सीटों से उम्मीदवारों का ऐलान किया है उसमें कैराना, शामली, थाना भवन, मुजफ्फरनगर, खतौली, सरधना, मेरठ, बागपत, मोदी नगर, धौलाना, डिबई, खुर्जा आदि शामिल हैं। यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस पहली और दूसरी लिस्ट को मिलाकर कुल 166 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। इसमें 66 महिलाओं को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें…