UP BY POLL : फिर बिगड़े आजम खां के बोल, एक और मुकदमा हुआ दर्ज

Politics उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग दिल्ली रामपुर

Rampur, Beforeprint : आजम खां और विवादित बयानों का चोली दामन का साथ है। अपने विवादित बयान को लेकर वह एक और मुकदमा अपने नाम करा बैठे हैं। एक दिसंबर को सपा प्रत्याशी के समर्थन में किले में हुई जनसभा में सपा नेता आजम खां ने चुनाव आयोग को भांड और चुनावी प्रक्रिया को भांडगीरी ठहरा दिया। इस मामले में कोतवाली में वीडियो टीम के प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।

इसके पहले 2019 में एक बेतुके बयान में आजम खान के कारण ही उनकी विधानसभा सदस्यता चली गई थी। जिसकी वजह से अब रामपुर में उपचुनाव हो रहे हैं। अभी हाल ही (29 नवंबर) में उन्होंने रामपुर के शुतर खाना में एक चुनावी जनसभा में उन्होंने कहा था कि “आज मेरे साथ जो हो रहा है। वह आप सब देख रहे हैं। अगर मैने चार सरकारों में वैसा किया होता तो बच्चा मां के पेट से बाहर निकलने से पहले पूछता कि बाहर निकलना है कि नहीं।” उनके इस बयान के बाद शहनाज नाम की एक महिला ने गंज थाने में उनके खिलाफ एफआईआर लिखाई थी। जिसमें महिला ने कहा है कि यह नारी अस्मिता से जुड़ा मामला है। तब उनके खिलाफ 394 बी, 354ए, 353ए समेत कई धारोओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। गौरतलब है कि पांच दिसंबर को रामपुर विधानसभा सीट पर वोट पड़ने हैं। एक दिसंबर को किले के मैदान में जनसभा आयोजित की गई थी। जिसमें सपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते-करते अचानक आजम फिर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बैठे।