यूपी चुनाव 2022: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर होगा कल मतदान

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/बीपी टीम : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों के दिग्गजों ने ताकत झोंक दी है। 14 फरवरी को दूसरे चरण का चुनाव नौ जिलों की 55 सीटों के लिए होना है। अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, सहारनपुर, बिजनौर, संभल, रामपुर और बदायूं जिले में पड़ने वाली इन 55 सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं। वही रामपुर सबसे हॉट सीट मानी जा रही है और जहां दो साल से जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान यहां से चुनाव मैदान में हैं।

आजम खान के खिलाफ भाजपा ने आकाश सक्सेना, बसपा ने सदाकत हुसैन और कांग्रेस ने काजिम अली खान को उम्मीदवार बनाया है। स्‍वार विधानसभा सीट से अब्‍दुल्‍ला आजम खान चुनावी मैदान में हैं। कुछ दिनों पहले ही जेल से अब्‍दुल्‍ला आजम खान बाहर आए हैं और रामपुर की सदर सीट पर सपा के दिग्‍गज नेता आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर है। इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के आकाश सक्‍सेना, कांग्रेस के नवाब काजिम खान और बसपा के शंकर लाल सैनी से है।