नौतन थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामद किया

बेतिया

8 पीएम का 180 एमएल का 3552 टेट्रा पैक, रॉयल स्टैग 750 एमएल का 48 बोतल कुल 639.36 लीटर बरामद

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नौतन थानाध्यक्ष ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि गुप्त सूचना पर नौतन थाना क्षेत्र के महुवाहां में छापामारी किया। बताया जाता है कि स्थित चन्द्रावत नदी के किनारे शराब तस्करों ने उत्तर प्रदेश से शराब लाकर पुआल के ढेर में छुपाया, जिसे मोतिहारी भेजने की योजना बनाई गई थी। जिसकी भनक की खबर के आधार पर नौतन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उपर्युक्त स्थान पर छापामारी किया।

जहाँ पर भारी मात्रा में विदेशी शराब कुल 675.36 लीटर बरामद किया गया। इस सम्बंध में नौतन थाना काण्ड संख्या150 / 2023 दिनांक 01 मई 2023 धारा 30ए बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है। बेतिया पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश के हवाले से बताया गया है कि 8 पीएम का 180 एमएल का 3552 टेट्रा पैक, रॉयल स्टैग 750 एमएल का 48 बोतल कुल 639.36 लीटर बरामद किया गया।

बेतिया पुलिस की उपर्युक्त छापामारी दल में पुअनि खालिद अख्तर थानाध्यक्ष नौतन थाना, पुअनि बब्लु यादव नौतन थाना, पुअनि सत्येन्द्र सिंह नौतन थाना, परि पुअनि कुमारी अंकिता, नौतन थाना, सिपाही/ 106, राजेश कुमार यादव एवं नौतन थाना रिजर्व पुलिस के गार्ड शामिल रहे।