जिले के तीन शातिर समेत 28 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बिहार

एक पिस्टल, 02 कारतूस और एक बाइक भी बरामद

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिला पुलिस ने योजना बद्ध तरीके से अपराधियों के विरुद्ध योजनाबद्ध अभियान चलाकर विभिन्न थानों से कुल 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में 01 हत्या, 01 पाॅक्सो अधिनियम एवं 01 शस्त्र अधिनियम के कांड के आरोपी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में से 02 पेशेवर अपराधी हैं। मुख्य गिरफ्तारियों में रक्सौल थाना से भैरव यादव पिता जोखु राय ग्राम सिसवा थाना रक्सौल को हत्या एवं पताही थाना से वासुदेव कुमार पिता स्व. रंजीत साह ग्राम उजरौल थाना पताही को पाॅक्सो अधिनियम के कांड में गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही पिपराकोठी थाना से सोहराब आलम पिता हसमुद्दीन अंसारी ग्राम सुरुजपुर थाना पिपराकोठी को 01 मोटरसाइकिल, 01 पिस्टल एवं 02 कारतूस के साथ शस्त्र अधिनियम अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 15 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त हैं। इधर पुलिस व स्पेशल टीम के संयुक्त रेड में शराब जब्त की गई है। एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा स्तानीय पुलिस के सहयोग से चिरैया, कोटवा, मधुबन एवं हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त सघन छापामारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी के उपरांत 25.43 लीटर अवैध विदेशी शराब, 46 लीटर देशी शराब एवं 04 मोटर साईकिल को जप्त किया गया है तथा 500 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब/पाश को विनष्ट किया गया है। इस सुनियोजित अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 09 कांड दर्ज किये गए हैं।

यह भी पढ़े….