पूर्णिया : होली में लाल पानी के शौकीन लोगों के लिये बुरी खबर, हों जाएं सावधान

पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। होली में शराब को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट मूड में है। जिले से सटे सभी बॉर्डर एरिया में पुलिस और उत्पाद विभाग की तैनाती कर दी गई है। जिले में प्रवेश करने वाले साइकिल से लेकर सभी गाड़ियों की चेकिंग के साथ वीडियोग्राफी भी की जाएगी। बताते चलें कि होली में शराबियों और शराब बेचने वालों पर पुलिस और उत्पाद विभाग ने पूरी प्लानिंग कर ली है।

पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने जिले के सभी बॉर्डर एरिया में पुलिस बल की तैनाती कर दी है। इनका काम होगा कि जिले में बाहर से आने वालों की पूरी चेकिंग कर उनकी वीडियोग्राफी करना है। पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने शराबियों और बेचने वालों के लिये बाइक उड़न दस्ता तैयार कर ली है। जिनका काम होगा कि दिन भर बाइक के साथ शराबियों और बेचने वालों पर कड़ी निगरानी रखे।

इस दरमियान कोई भी शराब पीकर कोई पकड़ाता है तो उसे अविलंब गिरफ्तार कर ये पूछना है कि शराब कहां से लाये। शराब बेचने वालों पर कड़ी निगरानी के साथ ही उसे अविलंब गिरफ्तार करना है। बताते चलें कि पुलिस की इस तरह की कार्यवाही से शराब बेचने और पीने वालों के बीच हड़कम्प मच गया है।

यह भी पढ़ें…