पूर्णिया : बिफोरप्रिंट डिजिटल की सभी मतदाताओं से अपील…पहले मतदान फिर जलपान…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में दूसरे फेज में 26 अप्रैल की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू…

पारा मिलिट्री फोर्स ने सभी बूथों को लिया अपने कब्जे में…

जिला प्रशासन ने भी बिफोरप्रिंट डिजिटल के माध्यम से वोटरों से की अपील…

जिले में बिफोरप्रिंट डिजिटल के 48 हजार पाठकों का विश्वसनीय परिवार…

पूर्णिया:-25 अप्रैल(राजेश कुमार झा)लोकसभा चुनाव का आज आखिरी दिन है.कल यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है.आज सभी प्रत्याशी अपने अपने स्तर से जन संपर्क अभियान में जुट गए है.बिफोरप्रिंट डिजिटल भी लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील करता है की पहले मतदान फिर जलपान मतदान आपका सिर्फ अधिकार ही नहीं आपकी पूंजी भी है.

जिसे सोच समझ कर सही जगहों पर खर्च करें.आपका एक गलत वोट से अगले 5 सालों तक पछताना पड़े,ऐसा नहीं करें. आपका एक वोट आपकी दिशा और दशा दोनों बदल सकती है. इसलिए अच्छी तरह सोच समझ कर ही मतदान करें.बताते चलें की लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर चुकी है.

जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पूरे लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथों का निरक्षण कर सभी आवश्यक निर्देश दिए है.चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिना भय और दबाव में वोट करने की अपील जिला प्रशासन ने की है.जिला प्रशासन ने भी बिफोरप्रिंट डिजिटल के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र के सभी वोटरों से अपील की है की बिना भय और बिना किसी दबाव में निष्पक्ष होकर मतदान करें.मतदान आपका अधिकार है,इसे जरूर दें.