पूर्णिया : लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी का चुनावी रथ पहुंचा श्रीनगर…कहा मेरी सरकार बनी तो देश में एक करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार…सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की नीतीश चचा मेरी उपलब्धि को भुना रहे है…जो पिछले 18 सालों में किसी ने नहीं कर सका,उसे मैने महज 17 महीनों में कर दिखाया…जिले में बिफोरप्रिंट डिजिटल के 48 हजार पाठकों का विश्वनीय परिवार…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-20 अप्रैल(राजेश कुमार झा)लोकसभा चुनाव में दूसरे फेज का आखिरी दौर चल रहा है.सभी प्रत्याशी इस चुनावी अखाड़े में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.बताते चलें की लोकसभा के दूसरे फेज में 26 अप्रैल को मतदान होना है.सभी दलों के दिग्गज नेता और स्टार प्रचारक चुनावी सभा के जरिए अपने अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोटरों से आशीर्वाद मांगने पहुंच रहे है.

इसी सिलसिले आज पूर्णिया के श्रीनगर प्रखंड में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपने प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में जनता से आशीर्वाद मांगने पहुंचे.उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा की मैने उपमुख्यमंत्री रहते पिछले 17 सालों में जो किया,वो पिछले 18 सालों में किसी ने भी नहीं कर सका.

नीतीश चचा मेरी ही की गई उपलब्धि को आप लोगों के सामने भुना रहे है.उन्होंने कहा की अगर मेरी सरकार बनी तो पूरे देश में एक करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा.रक्षा बंधन के दिन गरीब बहनों को हर साल एक लाख रुपया सहायता राशि दी जाएगी.200 यूनिट बिजली फ्री के साथ घरेलू सिलेंडर मात्र 500 रुपए में उपलब्ध किया जाएगा. इसलिए आप लोग लालटेन छाप में मोहर लगाकर बीमा भारती को अपना आशीर्वाद दें.