Sheohar : छीजन कम करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, पढ़ाई हो निरंतर, छीजन हो छूमंतर

शिवहर

Neeraj Kumar : शिक्षा बिहार ( बिहार शिक्षा परियोजना शिवहर के तत्वधान में) गांधी नगर भवन में उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा के द्वारा छीजन कम करने हेतु शैक्षणिक सत्र 2023- 24 के कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में शत-प्रतिशत नामांकन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया है। उक्त कार्यशाला में अपर समाहर्ता कृष्ण मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश, सहित शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, शिवहर जिला के सभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय /उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ विद्यालय शिक्षा समिति/ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य आदि मौजूद थे।

उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में उपस्थित जिले के सभी प्रधानाध्यापकों एवं विद्यालय शिक्षा समिति एवं प्रबंध समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए विद्यालय में शत् प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति कराने तथा वर्ग 9 एवं वर्ग 11 में बच्चों की नामांकन कराने पर बल दिया है। उपस्थित पदाधिकारियों ने बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर डालते हुए बच्चों के नामांकन के प्रति संवेदनशील होकर अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए कहा है।

बच्चे विद्यालय कैसे पहुंचे, बच्चे पढ़ाई के प्रति कैसे गंभीर हो इस बातों पर विशेष रूप से शिक्षक सुरेश कुमार सिंह के द्वारा प्रकाश डाला गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश ने भी संबोधित करते हुए वर्ग 9 एवं वर्ग 11 में बच्चे के नामांकन के प्रति उपस्थित विद्यालय शिक्षा समिति विद्यालय प्रबंध समिति एवं सभी प्रधानाध्यापकों से कहा है कि किसी भी हाल में एक भी बच्चा पढ़ाई से वंचित ना रहे उसे नामांकन कराने के लिए आप लोग अपने अपने स्तर से काम करें।