राजा भरत अवस्थी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के दोबारा अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन प्रथम सत्र में व चुनाव द्वितीय सत्र में विकास भवन सभागार में जिला अधिकारी द्वारा नामित चुनाव अधिकारी एवं मुख्य अतिथि श्रीमती वान्या सिंह एसीएम-6 की देखरेख में सम्पन्न कराया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर राजा भरत अवस्थी पुनः अध्यक्ष,रणधीर सिंह यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं. कोमल सिंह मंत्री व मंजूरानी कुशवाहा सम्प्रेक्षक निर्विरोध निर्वाचित हुए। एसीएम-6 ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण भी कराई।

अधिवेशन में कर्मचारी हितों की रक्षा, पुरानी पेंशन, कैशलेश इलाज, सीसीए, नई भर्तियाँ,पदोन्नति वेतनमान, डीए, वेतन विसंगति, मोटर साइकिल भत्ता, बीमा कवर एक करोड़ किए जाने, पेंशनर्स को आयकर मुक्त करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती शुरू करने, मनरेगा नरेगा व संविदा कर्मियों को स्थायी करते हुए राज्य कर्मी घोषित किए जाने, तृतीय श्रेणी कर्मियों का बेसिक पे बैण्ड 2800 किए जाने, पाँच पदोन्नति हर कर्मचारी को मिलना चाहिए, सफाई कर्मियों की नियमावली शीघ्र क्रियान्वित की जाए व शिक्षकों की समस्याओं का समाधान शीघ्र कराए जाने आदि मुद्दों को सभी पदाधिकारियों ने जोरदारी से उठाया।

अधिवेशन की अध्यक्षता राजा भरत अवस्थी ने की। कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद्र यादव ने किया। अधिवेशन में प्रमुख रूप से इं. ए एन द्विवेदी, जितेन्द्र मिश्रा, अखिलेश द्विवेदी,एस एम जेड नकवी, साहब सरताज, सुखेन्द्र यादव, आशीष मिश्रा, परवेज आलम, बचाऊ सिंह, अजय द्विवेदी आशुतोष दीक्षित, इं. कमलेश यादव, विकास अस्थाना,जसकरन सिंह, राजेश पाल, अंकित गुप्ता, आदित्य शुक्ला, रंजना सिंह, अविनाश दीक्षित, प्रमोद पटेल,

मनीष शर्मा, अभय मिश्रा,राम कुमार त्रिपाठी, मनोज झा, धर्मेन्द्र अवस्थी, आलोक यादव, अजीत सिंह चौहान, राम स्वरूप, आनंद बाजपेयी, अजीत निगम, कौशल भरद्वाज,प्रमोद शुक्ला,विजय शर्मा, पवन गुप्ता, मनीष मिश्रा, पी के मिश्रा, अजय चंदेल, सहदेव सिंह, बृजेश सुवाडोर, 7बृजेश कटियार, अटल बिहारी सिंह, श्याम सिंह, बब्बन प्रसाद, शशांक त्रिवेदी,योगेश कुमार सिंह, दिलीप सैनी,प्रेम शुक्ला, डा. उमा शंकर यादव, आदि उपस्थित रहे।