यूपी : मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा पर की विशेष पूजा- अर्चना, ट्वीट कर प्रदेशवासियों को दी गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ लखनऊ। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरक्षपीठाधीश्‍वर आज शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ का विशेष पूजन कर उन्हें रोट का प्रसाद चढ़ाया। सभी गुरुओं और मंदिर परिसर में मौजूद सभी देव विग्रहों की विधि विधान के साथ पूजन किया। उन्होंने देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मंदिर की गोशाला में गो सेवा की।

अंत में वह बाबा गंभीरनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर गए और उनकी पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। पूजा-अर्चना की आनुष्ठानिक प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद मुख्यमंत्री की अगुवाई में गुरु पूर्णिमा पर होने वाली परंपरागत महाआरती हुई। सभी गुरुओं के प्रति आस्था निवेदित की गई।

आज मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया कर जनता को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। ‘समस्त प्रदेश वासियों को पावन गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई। सभ्यताओं का उदय, संस्कृतियों का उत्कर्ष व महान विभूतियों का निर्माण पूज्य गुरुजनों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में ही होता है। अपने तप, त्याग और ज्ञान के आलोक से मानव समाज का उद्धार कर रहे सभी देवतुल्य गुरुजनों को नमन।’