बिहार : गंगटोक से पटना लौटे केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

Politics किशनगंज बिहार

किशनगंज/बीपी प्रतिनिधि। राज्यसभा सांसद सह केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह गंगटोक में आयोजित हिंदी सलाहकार समिति के बैठक में शामिल होकर रविवार को वापस पटना लौटे। पटना लौटने के क्रम में किशनगंज रेलवे स्टेशन के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर जदयू प्रदेश सचिव डॉ. तारा श्वेता आर्या के साथ जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान डॉ. तारा श्वेता आर्या ने उनके साथ संगठन को लेकर चर्चा की भी।

वही केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से जब राज्यसभा चुनाव के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध लिया जबकि प्रदेश सचिव डॉ. तारा श्वेता ने कहा कि पार्टी के लिए आरसीपी सिंह मजबूत स्तंभ हैं। इनकी वजह से पार्टी एकजुट रही है और आगे भी रहेगी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि संगठन के ऐसे नेताओं को बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्यसभा में पुनः भेजने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें…