पूर्णिया : सर मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं…मेरे पापा कम्पाउंडर है,बहुत मुश्किल से पापा ने मुझे एक मोबाइल फोन खरीद दिए…आज मेरा फोन मिल गया…एसपी अंकल को मेरा प्रणाम…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-राजेश कुमार झा : पुलिस अधीक्षक पूर्णिया आमिर जावेद के द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत मोबाइल चोरी एवं छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमे, परि0 पुलिस उपाधीक्षक चंद्रभूषण,के0हाट थाना अध्यक्ष पु0नि0 अनिल कुमार सिन्हा, तकनीकी शाखा प्रभारी पंकज आनंद सिपाही इंद्रजीत कुमार, सोनू कुमार,रंजीत कुमार,आशीष कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

इस टीम द्वारा पिछले कुछ महीनों में गुम/ चोरी हुए फ़ोन का लगातार विस्तृत विश्लेषण किया गया जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 30-07-2023 को 56मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया.इन बरामद मोबाइल फोन को के0 हाट थाना परिसर में मूल मोबाइल धारक को सौंपा गया.

फोन मिलने के बाद एक छात्र ने बिफोरप्रिन्ट डिजिटल से बात करते हुए बताये की मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं.मेरे पापा कम्पाउंडर है.उन्होंने बहुत मुश्किल से मुझे एक फोन खरीद कर दिए थे.किसी ने मेरा फोन छीन लिया था.उसके बाद पापा ने मुझे फोन नहीं दिया.मैं बिना फोन का ही पढ़ाई कर रहा था.लेकिन आज मुझे मेरे खोया हुआ फोन मिल गया.एसपी अंकल को मेरा प्रणाम.