Kanpur : CSJMU में रैगिंग के आरोपी 9 छात्रों पर कार्रवाई, आरोपी छात्रों को एक साल के लिए किया गया निलंबित

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : सीएसजेएमयू में रैगिंग के आरोपी छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। एक साल के लिए नौ छात्रों को निलंबित किया गया है। साथ ही हॉस्टल से निकाल दिया गया और 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव के अनुसार रैकिंग के मामले में जांच के बाद दोषी पाए गए छात्रों को कुलपति प्रो. विनय पाठक की अध्यक्षता में कमेटी के सामने रखा गया। जांच में बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंटों पर रैगिंग के आरोप सही पाए गए। सेकेंड ईयर के स्टूडेंट रैगिंग के नाम पर फर्स्ट ईयर के शिवाजी ब्वॉयज हॉस्टल के छात्रों का प्रताड़ित कर रहे थे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर बीटेक सेकेंड ईयर के शैलेश कुमार मौर्या, गौरव प्रताप सिंह, ऋत्विज राज, सुजीत कुमार, ओम प्रकाश आर्य, आदित्य प्रताप, रुपेश शुक्ला, विकास राव और प्रदीप कुमार के खिलाफ एक साल के लिए निलंबन की कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई के बाद से यूनिवर्सिटी में जूनियर छात्रों ने राहत ली है। वहीं, सीनियर्स में दहशत का माहौल है। जांच में सामने आया कि सीनियर अपने जूनियरों की बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में रैगिंग कर रहे थे। नचाने, गाने के साथ ही मारपीट भी करते थे। कोई भी जूनियर सिर उठाकर सीनियर के सामने से नहीं जा सकता था। जितनी बार सीनियर मिलते थे उतनी बार प्रणाम करने का सख्त सीनियर्स ने जूनियरों को दिया था।