Nawada : लड़की के साथ छेड़छाड़ को ले दो गांव आपस में भिड़े

नवादा

दोनो पक्षों में जमकर हुई रोड़ेबाजी, दर्जन भर जख्मी, बाजार बंद

Nawada, Rabindra Nath Bhaiya : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के काशीचक बाजार में लड़कों के द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ किए जाने को ले विवाद इतना बढ़ गया कि दो गांवों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई। रोड़ेबाजी में दोनों तरफ से दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काशीचक में किया गया। रोड़ेबाजी के भय से दिन भर काशीचक बाजार की दुकानें बंद रहीं। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे, पुलिस को देखकर सभी भाग खड़े हुए। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल पर सूचना आया कि दौलाचक गांव के ग्रामीण और चंडीनावां गांव के लोगों के बीच आपसी विवाद के कारण रोड़ेबाजी हो रहा है।

घटना स्थल पर पहुंचने पर सभी लोग भाग खड़े हुए, बाद में चंडीनावां गांव के अजय कुमार के द्वारा 20 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। आवेदन के अनुसार अजय कुमार के पुत्र के साथ दौलाचक के कुछ लोगों के द्वारा मारपीट किया गया, इसी को लेकर दोनों गांव के लोगों के बीच विवाद हो गया। नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मी पूजा मेला के समय किसी कारण को लेकर विवाद हो गया था, तब से ही अंदरूनी विवाद चल रहा था। मंगलवार की सुबह दौलाचक गांव तथा चंडीनावां गांव के छात्रों के बीच स्टेशन पर मारपीट हो गई, इसके बाद दोनों गांव के लोगों में रोड़ेबाजी होने लगा। बताया जाता है कि दो दिनों पूर्व ही दोनों गांव के लोगों के द्वारा थाने में मारपीट का आवेदन दिया गया था।