चंपारण : सभी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी वादों का शीघ्र करें निष्पादन: अपर समाहर्ता

मोतिहारी
  • समीक्षा बैठक में मद्य निषेध, अभियोजन और कब्रिस्तान घेराबंदी के कार्य प्रगति में तेजी लाने का निर्देश

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिला अपर समाहर्ता पवन कुमार की अध्यक्षता में आज मद्यनिषेध, अभियोजन एवं कब्रिस्तान घेराबंदी से संबंधित पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा के क्रम में मद्यनिषेध से संबंधित वादों को त्वरित निष्पादन के लिए सभी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अभियोजन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी वादों से संबंधित गवाहों को भी ससमय न्यायालय में उपस्थापित कराना सुनिश्चित करेंगे। बताया कि मद्य निषेध अंतर्गत उत्पाद, पुलिस विभाग से संबंधित छापेमारी 299981, अभियोग मामले 27545, गिरफ्तार 38077 हुई, 28446 जेल भेजे गए, देसी एवं विदेशी जप्त शराब 1386208 लीटर, जप्त वाहन 5042, 3631 नीलाम वाहनों से 8 करोड़ 21लाख 57 हजार 213 रुपए प्राप्त हुई है।

वहीं किशोर न्यायालय के द्वारा 345 उत्पाद वादों का निष्पादन किया गया है। अभियोजन समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि न्यायालय में गवाहों को ससमय उपस्थापित करने हेतु सभी लोक अभियोजक, अभियोजन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य संपादित करेंगे।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिलेभर में कब्रिस्तान घेराबंदी का लक्ष्य 273 के विरुद्ध 251 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, शेष कार्य प्रगति पर है। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा,जिला अभियोजन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक पोक्सो, एनडीपीएस, एससी एसटी आदि उपस्थित थे।