कानपुर सेंट्रल पर जीआरपी ने दबोचा तीन चोरों को, माल बरामद, पूछताछ जारी

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। जीआरपी ने ट्रेन में यात्रियों के कीमती सामान पर हाथ साफ करने वाले चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीन चोरों ने करीब ट्रेनों में तीस से ज्यादा चोरियों को अंजाम दिया है। आज सेंट्रल स्टेशन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीआरपी इंस्पेक्टर राम कृष्ण द्विवेदी ने यह जानकारी दी है।

जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि शकील अहमद, मो. कलीम और मोनू कोरी को अरेस्ट किया गया है। जीआरपी ने इनके पास से एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल, सोना, चांदी और करीब 20 हजार रुपए कैश भी बरामद किया गया है।

पकड़ा गया शकील अहमद चमनगंज में किराए के मकान में रहता था। मो. कलीम गंगा बैराज के पास रहता था और वहीं मोनू कोरी खलवापुल के पास रहता था। सभी अपने शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करते थे।

यह भी पढ़े..