बीपी डेस्क। आज मंगलवार (06.01.2026) को दी बिहार स्टेट को-आपरेटिव बैंक लि. एवं इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. से बैंक मुख्यालय में बीमा संबंधी एकरारनामा किया गया। उक्त कार्यकम में डा० प्रमोद कुमार, माननीय सहकारिता मंत्री, बिहार सरकार की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
मंत्री द्वारा बताया गया कि सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार सहकारी बैंकों के माध्यम से ‘सहकारी बीमा सेवाएँ’ नामक एक नई पहल के द्वारा सक्रिय रूप से बीमा को बढावा दे रहा है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य, जीवन, कृषि और दुर्घटना बीमा कवरेज प्रदान करना है।
इसके लिए सहकारी बैंकों के विशाल नेटवर्क का लाभ उठाकर वित्तीय समावेशन और रोजगार सृजन किया जा रहा है, और सेवाओं का विस्तार बैंकिंग से आगे बढ़कर सुरक्षित ऋण एवं सुरक्षित जीवन को भी शामिल करने के लिए किया जा रहा है। बीमा सरल सुलभ एवं किसानों को लाभप्रद होना चाहिए। मंत्री द्वारा किसानों के हित में कार्य करने लिए बीमा कंपनी से अनुरोध किया तथा सभी पंचायतों में प्रचार-प्रसार हेतु भी निदेशित किया गया।
श्री मनोज कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक बिहार राज्य सहकारी बैंक लि० द्वारा बताया गया कि बिहार स्टेट कोआपरेटिव बैंक लि. ने भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India – IRDAI) से Corporate Agent के रूप में कम्पोजिट निबंधन प्राप्त किया है।
अब बिहार स्टेट कोआपरेटिव बैंक लि. अपने ग्राहकों को विभिन्न बीमा कंपनी के उत्पाद सीधे ग्राहकों एवं आम जन को उपलब्ध करवा सकती है। कम्पोजिट निबंधन के तहत बैंक तीनों तरह का बीमा जैसे जनरल बीमा, स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवा सकता है। अब किसान एवं आम जन अपने नजदिकी बैंक के शाखा से Insurance की सुविधा ले सकते हैं।
इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (IFFCO & Tokio General Insurance Company Limited) भारत की एक प्रमुख बीमा कंपनी है, जो इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) और जापान के टोकियो मरीन ग्रुप के बीच एक संयुक्त उद्यम (Joint Venture) है। भारत सरकार ने सहकारी क्षेत्र में उक्त सहकारी बीमा कंपनी के साथ एकरारनामा हेतु सभी सहकारी बैंकों को पत्र भी प्रेषित किया है।
बिहार स्टेट को-आपरेटिव बैंक लि. तथा इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. के मध्य एकरारनामा पर हस्ताक्षर बैंक की ओर से श्री श्रीन्द्र नारायण, उप महाप्रबंधक एवं कंपनी की ओर से श्री विपुल गुप्ता, वाईस प्रेसिडेंट, IFFCO Tokio ने किया ।
कार्यक्रम में डा० जितेन्द्र कुमार, माननीय विधायक सह अध्यक्ष नालंदा जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. श्री अभय कुमार सिंह, अपर सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार, श्री मनोज कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक, श्री ए.के. पालीवाल, स्टेट हेड, IFFCO श्री विपुल गुप्ता, वाईस प्रेसिडेंट, IFFCO Tokio बिहार राज्य सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक श्री श्रीन्द्र नारायण एवं श्री अंकित कुमार साथ हीं IFFCO Tokio एवं बैंक के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
